मंगलवार, 3 जुलाई 2012

बिहार: बेटियों ने दिखा दिया अपना दम

अशोक कुमार प्रियदर्शी सौजन्‍य: इंडिया टुडे

उसके पिता डेयरी का छोटा-मोटा कारोबार चलाते हैं. मां घर संभालती हैं जबकि बड़ी बहन ट्यूशन पढ़ाकर घर की आर्थिक तंगी को दूर करने में परिवार का सहयोग करती है. दो और बहनें बीए की पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं. तीन बहनों के जारी एकेडेमिक अभियान में उसने सफलता की नई इबारत गढ़नी शुरू कर दी है.
भोजपुर जिले के नवादा मोहल्ले की राधा कुमारी वर्मा तमाम मुश्किलों के बावजूद बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड-2012 की मैट्रिक परीक्षा में 92 फीसदी अंक लाकर स्टेट टॉपर रैंकिंग में तीसरे स्थान पर रही. डीएनसीएस गर्ल्स हाइस्कूल आरा की राधा कहती हैं, ''मम्मी-पापा ने कभी कोई फर्क नहीं किया और वे मुश्किलों के बावजूद मेरी पढ़ाई से जुड़ी जरूरतों का खास ख्याल रखते रहे हैं.''
दरअसल, राधा की मां मैट्रिक और पिता इंटर पास हैं. वे लोग पारिवारिक परेशानियों के कारण उस मुकाम को हासिल नहीं कर पाए, जैसा चाहते थे. लिहाजा, बेटियों के कॅरियर में ओम प्रकाश वरनाला अपनी सफलता देख रहे हैं. राधा जब आठवीं में पढ़ती थी तब राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में चुनी गई थी, तब से हरेक माह उसे 500 रु. की स्कॉलरशिप मिलती रही है. राधा अब बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर बनकर परिवार के अरमानों को आकार देना चाहती है.
उसी स्कूल की प्रीति सोनी 92.8 फीसदी अंक लाकर राज्‍य में दूसरे स्थान पर रही है. प्रीति के पिता उमाशंकर गुप्ता ज्‍वेलरी की दुकान चलाते हैं, जबकि मां गीता देवी गृहिणी है. वह न सिर्फ दो छोटी बहनों और दो भाइयों के लिए बल्कि समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत बनकर उभरी हैं. वे आइएएस बनना चाहती है.
स्टेट टॉपर के पहले पायदान पर भी बिटिया ही रही है. पटना जिले के यमुनापुर की नव्या यादव 93 फीसदी अंकों के साथ स्टेट टॉपर रही है. उनकी मां बबीता यादव गृहिणी और पिता सत्येंद्र यादव आइटीआइ में इंस्ट्रक्टर हैं, उनके तीन बेटियां और दो बेटे हैं.
अगर बिहार बोर्ड के टॉपरों के पिछले रिकॉर्ड को देखें तो औसतन 10 साल में भी बेटियां टॉपर नहीं बन पाती थीं. 2006 के पहले तक आधे दर्जन से भी कम लड़कियां स्टेट टॉपर की सूची में रहीं. लेकिन जब से लड़कियों की शिक्षा को समाज और सरकार तरजीह देने लगी है, तब से बेटियां निरंतर नया रिकॉर्ड स्थापित करती रही हैं. लड़कियों के हौसले का असर समाज में दिखने भी लगा है.
लड़कियों के बारे में सत्येंद्र यादव की राय अलग है. वे कहते हैं, लड़कियां अपेक्षाकृत ज्‍यादा गंभीर होती हैं. समान मौका देने के बावजूद लड़कियों का प्रदर्शन अपेक्षाकृत बेहतर रहा है. नव्या खुद को सौभाग्यशाली मानती है, जिसे बेटों जैसा शिक्षा का अवसर मिला. अन्यथा तीन किमी दूर मोरियावां स्थित धनुषधारी सर्वोदय हाइस्कूल से पढ़ाई आज भी सब के लिए
संभव नहीं है. नव्या कहती हैं कि स्कूल के अलावा हर रोज छह घंटे मेहनत करती थी. वह इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस की परीक्षा देना चाहती है. इस साल टॉप-टेन रैंकिंग की सूची में 18 परीक्षार्थियों में से 11 लड़कियां हैं. 2011 में घनश्याम गर्ल्स हाइस्कूल खगौल की शालिनी यादव, 2010 में नालंदा जिले के बिहारशरीफ एस.एस.गर्ल्स हाइस्कूल की अनुपम नेहा और 2006 में गर्ल्स हाइस्कूल नवगछिया की रजनी रंजन स्टेट टॉपर रहीं.
यही नहीं, इंटरमीडियट की परीक्षा में भी लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर रहा है. मुजफ्फरपुर जिले के कांटी ब्लॉक के खजूरी के किसान नत्थू महतो की बेटी रीता कुमारी आर्ट्स फैकल्टी में राज्‍य में दूसरे स्थान पर रही है. गांव और गरीबों की बेटियों की दास्तां यहीं नहीं थमती. औरंगाबाद जिले के देव ब्लॉक के दीवान विगहा की सबीना प्रवीण उसी कड़ी का अहम हिस्सा है. उसके पिता मो. लईक अहमद और मां आबदा खातून गांव में किराना दुकान चलाते हैं. आर्थिक तंगहाली के कारण वे सबीना का साइंस में दाखिला नहीं करा पाए थे, लेकिन उसने आर्ट्स में 83.4 फीसदी अंकों के साथ आठवें स्थान पर आकर अपनी प्रतिभा का अहसास करा दिया है.
आर्ट्स की परीक्षा में पूर्वी चंपारण के एचएसवी कॉलेज रामगढ़वा के संदीप कुमार चौबे टॉपर रहा, लेकिन टॉप-10 के 19 परीक्षार्थियों में से 16 लड़कियां रही हैं.
एमआरजेडीआइ कॉलेज बेगूसराय का पीयूष अव्वल रहा, लेकिन थर्ड टॉपर उसकी बहन इला ही रही है. खास यह कि टॉप-15 की सूची में 19 परीक्षार्थी हैं, जिनमें से 9 लड़कियां हैं.
कॉमर्स में भी लड़कियों का दखल बढ़ा है. 2012 के टॉप टेन में 15 परीक्षार्थियों में से 8 लड़कियां हैं. टॉपरों की सूची में गया कॉलेज गया की मौसमी कुमारी बिहार में तीसरे स्थान पर रही है. मौसमी की कहानी संघर्ष भरी रही है. 2001 में उसके पिता नवल किशोर सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. फिर भी पढ़ने की जिद ने उसे एक नई पहचान दी है. मौसमी अपनी सफलता का श्रेय मां उर्मिला देवी को देती हैं.
बिहार बोर्ड के रिजल्ट के मौके पर मानव संसाधन विकास विभाग के मंत्रीे पी।के। शाही ने कहा, ''पढ़ाई के बेहतर माहौल के कारण ऐसा बदलाव हो रहा है, जो राज्‍य में शिक्षा की बदलती तस्वीर को पेश करता है। लड़कियों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। लड़कियों का बेहतर प्रदर्शन उसी का नतीजा है।'' उन्होंने पिछले साल की तरह इस साल भी टॉप-10 परीक्षार्थियों को लैपटॉप देने की घोषणा की है।
अरविंद महिला कॉलेज पटना के प्रोफव्सर डॉ। अरुण कुमार मानते हैं कि सरकारी योजनाओं के अलावा बेटियों के प्रति सामाजिक नजरिया बदला है, जिसके कारण लोग बेटियों की शिक्षा की जरूरत पहले से ज्‍यादा महसूस करने लगे हैं।
2011 की प्रोविजनल जनगणना रिपोर्ट में बदलाव के स्पष्ट संकेत मिल जाते हैं। महिला साक्षरता की दशकीय वृद्धि में 20 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है, जो देश की सर्वाधिक साक्षरता बढ़ोतरी दर है।
बेशक, साइकिल, ड्रेस और स्कॉलरशिप जैसी योजनाओं के अलावा कई विभागों की सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था ने उन लोगों को भी राह दिखाई है, जो लड़कियों को 'पराया धन' मानते थे। बहरहाल, लड़कियों का यह प्रदर्शन न सिर्फ भ्रूण हत्या, बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी कुप्रथाओं से मुक्ति का कारण बन रहा है, बल्कि स्वावलंबन का मजबूत आधार भी बन रहा है।

रविवार, 19 सितंबर 2010

अंधा सब कुछ देख सकता है

आप भी जब नवगछिया के बिहपुर प्रखंड के लत्तीपुर चौक स्थित डबलू पान भंडार के संचालक डबलू को देखेंगे तो ऐसा ही कहेंगे। महज छह वर्ष की उम्र में बीमारी के कारण डबलू के आंखों की रोशनी चली गयी। इस वक्त यह सूरदास 22 वर्ष का है। जब आप उसकी कार्य पद्धाति देखेंगे तो निश्चित ही दांतों तले उंगली दबा लेंगे। वह बेधड़क नोटों और सिक्कों की पहचान कर सकता है। मोबाइल फोन बखूबी इस्तेमाल करता है। अपने ग्राहकों को वह मनचाहा पान लगाकर दे सकता है। मजाल क्या कि कोई उसके दुकान से किसी सामान की चोरी करने का प्रयास करे। समान को हाथ लगाते ही उसे आभास हो जाता है और चोरी कर रहे व्यक्ति की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है। तीन माह से लत्तीपुर चौक पर पान की दुकान कर रहे डबलू इन दिनों आस-पास के लोगों के बीच चर्चित है। आंख की रोशनी चले जाने से डबलू के पिता चन्द्रदेव सिंह काफी चिंतित रहने लगे थे। जैसे-जैसे वह बड़ा होता गया उसकी खूबियों के बारे में पता चलता गया। डबलू के पिता कहते हैं कि उनका परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर है इसलिए वे आश्वस्त थे कि डबलू का गुजर-बसर भीख मांग कर ही होने वाला है। जब गांव के कुछ लोगों द्वारा डबलू को भिक्षाटन के लिए प्रेरित किया गया तो वह इंकार कर गया। उसने संजय मंडल (पान दुकानदार) से पान लगाने की कला काफी कम समय में ही सीख ली और अपनी दुकान खोल ली। डबलू का कहना है कि काफी कम समय में ही उसके बहुत ज्यादा ग्राहक बन गए हैं। इतना कमाई हो जाता है कि वे अपने परिवार का भरण-पोषण आराम से कर सकते हैं। वह अंधा है पर सब कुछ देख सकता है।

सोमवार, 23 अगस्त 2010

यहां मुर्दे भी करते हैं आलू व प्याज की खेती

राजेश कानोडिया, नवगछिया
नवगछिया प्रखंड में आलू एवं प्याज की खेती मुदरें द्वारा की जा रही है। खेती में हुई क्षति का भुगतान भी सरकारी सेवक द्वारा मुदरें को किया गया है। जानकारी के मुताबिक नवगछिया प्रखंड के नगरह पंचायत के मुखिया डोमन हरिजन एवं पंचायत सेवक नरेन्द्र द्वारा लगभग एक लाख रुपये का भुगतान आलू प्याज की खेती में हुई क्षति के लिए मुर्दो को किया गया है। जबकि जानकारों के अनुसार पूरे नवगछिया प्रखंड में इक्का-दुक्का लोग निजी उपयोग के लिए आलू-प्याज की खेती करते हैं। लेकिन नगरह पंचायत के दर्जनों लोगों द्वारा आलू-प्याज की खेती की गई है। इतना ही नहीं आलू-प्याज की क्षतिपूर्ति मुखिया एवं पंचायत सेवक के द्वारा अपने चहेते एवं एक ही परिवार के कई लोगों को क्षतिपूर्ति का भुगतान भी किया गया है। इनके साथ-साथ ऐसे लोगों का भी नाम भुगतान सूची में दर्ज है जो कई सालों पहले मर चुके हैं। इस मामले से संबंधित नगरह गांव के ही 206 व्यक्तियों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन राजस्व के दुरुपयोग हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी नगवछिया एवं अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया को भी सौंपा गया है। जिस पर इसी पंचायत के उप सरपंच संजय कुमार सिंह, सात नम्बर वार्ड के सदस्य विभाष हरिजन, पांच नम्बर वार्ड के सदस्य कविता देवी, पंच सदस्या मुन्नी देवी, तीन नम्बर वार्ड के सदस्य सुमित्रा देवी, चार नम्बर वार्ड के सदस्य रानी देवी, विकास मित्र कन्हैया कुमार ने भी मोहर सहित हस्ताक्षर किया है। ग्रामीणों द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया है कि बाला, आनन्दी यादव, राजा राम चौधरी, चलितर मालाकार एवं रघुनाथ सिंह की मृत्यु हो चुकी है, जिन्हें भी आलू प्याज के लिए क्षति पूर्ति का भुगतान किया गया है। ग्रामीणों के अनुसार बाला हरिजन की मृत्यु बीस साल पहले हुई है, आनन्दी यादव की साल भर पहले, राजा राम चौधरी की 15 साल पहले तथा चलितर मालाकार की पांच साल पहले मृत्यु हो चुकी। इसके साथ-साथ मुखिया के परिजन एवं सगे संबंधियों व समर्थकों के परिजनों के नाम से आलू प्याज की खेती में क्षति पूर्ति का भुगतान दिखाया गया है। जिनमें से कुछेक नाम ऐसे भी हैं जो लोग गांव में रहते ही नहीं हैं। इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी वीणा कुमारी चौधरी ने बताया कि पंचायत सचिव से संपर्क किया जा रहा है। संपर्क होने पर मामले की जांच की जायेगी । अगर ऐसा भुगतान हुआ होगा तो राशि की वापसी करायी जायेगी। अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने भी मामले की जांच करने की बात कही है।

सोमवार, 11 जनवरी 2010

भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा कृष्ण कुमार यादव को ‘’ज्योतिबा फुले फेलोशिप राष्ट्रीय सम्मान-2009‘‘

भारतीय दलित साहित्य अकादमी ने युवा साहित्यकार एवं भारतीय डाक सेवा के अधिकारी श्री कृष्ण कुमार यादव को अपने रजत जयंती वर्ष में ‘’महात्मा ज्योतिबा फुले फेलोशिप राष्ट्रीय सम्मान-2009‘‘ से सम्मानित किया है। श्री यादव को यह सम्मान साहित्य सेवा एवं सामाजिक कार्यों में रचनात्मक योगदान के लिए प्रदान किया गया है। इसके अलावा आल इण्डिया नवोदय परिवार के इलाहाबाद में सम्पन्न हुए कार्यक्रम में श्री यादव को अखिल भारतीय स्तर पर साहित्यिक योगदान हेतु भी सम्मानित किया गया है। श्री कृष्ण कुमार यादव वर्तमान में कानपुर मण्डल के वरिष्ठ रेलवे डाक अधीक्षक पद पर कार्यरत हैं एवं तमाम प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में प्रखरता से लेखन के साथ-साथ उनकी विभिन्न विधाओं में 5 पुस्तकें भी प्रकाशित हैं।

साहित्य के क्षेत्र में नई बुलन्दियों को छू रहे 32 वर्षीय श्री कृष्ण कुमार यादव की रचनाधर्मिता को देश की प्रायः अधिकतर प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में देखा-पढा जा सकता हैं। विभिन्न विधाओं में अनवरत प्रकाशित होने वाले श्री कृष्ण कुमार यादव की अब तक कुल 5 पुस्तकें- अभिलाषा (काव्य संग्रह), अभिव्यक्तियों के बहाने (निबन्ध संग्रह), अनुभूतियां और विमर्श (निबन्ध संग्रह) और इण्डिया पोस्टः 150 ग्लोरियस ईयर्स, क्रान्ति यज्ञः 1857 से 1947 की गाथा प्रकाशित हो चुकी हैं। प्रसिद्ध बाल साहित्यकार डाॅ0 राष्ट्रबन्धु द्वारा श्री यादव के व्यक्तित्व व कृतित्व पर ‘‘बाल साहित्य समीक्षा‘‘ पत्रिका का विशेषांक जारी किया गया है तो इलाहाबाद से प्रकाशित ‘‘‘गुफ्तगू‘ पत्रिका ने भी श्री यादव के ऊपर परिशिष्ट अंक जारी किया है। शोधार्थियों हेतु हाल ही में आपके जीवन पर एक पुस्तक ‘‘बढ़ते चरण शिखर की ओर : कृष्ण कुमार यादव‘‘ भी प्रकाशित हुई है। श्री यादव की रचनायें तमाम संकलनों में उपस्थिति दर्ज करा रहीं हैं और आकाशवाणी से भी उनकी कविताएं तरंगित होती रहती हैं।

ऐसे विलक्षण व सशक्त, सारस्वत सुषमा के संवाहक श्री कृष्ण कुमार यादव को इससे पूर्व नगर निगम डिग्री कालेज, अमीनाबाद, लखनऊ में ‘‘सोहनलाल द्विवेदी सम्मान‘‘, अखिल भारतीय साहित्यकार अभिनन्दन समिति मथुरा द्वारा ‘‘कविवर मैथिलीशरण गुप्त सम्मान‘‘ व ‘‘महाकवि शेक्सपियर अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान‘‘, अन्तर्राष्ट्रीय सम्मानोपाधि संस्थान, कुशीनगर द्वारा ‘‘राष्ट्रभाषा आचार्य‘‘ व ‘‘काव्य गौरव‘‘, इन्द्रधनुष साहित्यिक संस्था, बिजनौर द्वारा ‘‘साहित्य गौरव‘‘ व ‘‘काव्य मर्मज्ञ‘‘, राष्ट्रीय राजभाषा पीठ इलाहाबाद द्वारा ‘‘भारती रत्न‘‘, मध्य प्रदेश नवलेखन संघ द्वारा ‘‘साहित्य मनीषी सम्मान‘‘, दृष्टि संस्था, गुना द्वारा ‘‘अभिव्यक्ति सम्मान‘‘, छत्तीसगढ़ शिक्षक-साहित्यकार मंच द्वारा ‘‘साहित्य सेवा सम्मान‘‘, आसरा समिति, मथुरा द्वारा ‘‘ब्रज गौरव‘‘, श्री मुकुन्द मुरारी स्मृति साहित्यमाला, कानपुर द्वारा ‘‘साहित्य श्री सम्मान‘‘, मेधाश्रम संस्था, कानपुर द्वारा ‘‘सरस्वती पुत्र‘‘,ं खानाकाह सूफी दीदार शाह चिश्ती, ठाणे द्वारा ‘‘साहित्य विद्यावाचस्पति‘‘, उत्तराखण्ड की साहित्यिक संस्था देवभूमि साहित्यकार मंच द्वारा ‘‘देवभूमि साहित्य रत्न‘‘, सृजनदीप कला मंच पिथौरागढ़ द्वारा ‘‘सृजनदीप सम्मान‘‘ मानस मण्डल कानपुर द्वारा ‘‘ मानस मण्डल विशिष्ट सम्मान‘‘, नवयुग पत्रकार विकास एसोसियेशन, लखनऊ द्वारा ‘‘ साहित्य का रत्न, महिमा प्रकाशन छत्तीसगढ़ द्वारा ‘‘महिमा साहित्य सम्मान‘‘, राजेश्वरी प्रकाशन, गुना द्वारा ‘‘उजास सम्मान‘‘, न्यू ऋतम्भरा साहित्यिक मंच, दुर्ग द्वारा ‘‘ न्यू ऋतम्भरा विश्व शांति अलंकरण‘‘, भारतीय बाल कल्याण संस्थान द्वारा ‘‘प्यारे मोहन स्मृति सम्मान‘‘, ग्वालियर साहित्य एवं कला परिषद द्वारा काव्य शिरोमणि-2009 एवं महाप्राण सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला‘ सम्मान, साहित्यिक सांस्कृतिक कला संगम अकादमी, प्रतापगढ द्वारा श्विवेकानन्द सम्मानश्, महिमा प्रकाशन, दुर्ग-छत्तीसगढ द्वारा श्महिमा साहित्य भूषण सम्मानश् इत्यादि तमाम सम्मानों से से अलंकृत किया गया है। ऐसे युवा प्रशासक एवं साहित्य मनीषी कृष्ण कुमार यादव को इस सम्मान हेतु बधाईयाँ।
(अनुराग), सचिव- ‘‘मेधाश्रम‘‘ , 13/152 डी (5) परमट, कानपुर (उ0प्र0)

शनिवार, 26 दिसंबर 2009

..आखिर कर ही डाला सुराख


राजेश कानोडिया
कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो। उपरोक्त पंक्ति को नवगछिया के बेरोजगारों ने सच कर दिखाया है। जी हां, रोजगार तलाशते बेरोजगार हाथ थक हारकर अब अपनी सोच और बुद्धि से कम पूंजी में अच्छी कमाई का एक जरिया ढूंढ चुके हैं। आज इसी कमाई से इनके घरों में दो वक्त की रोटी आती है। राष्ट्रीय उच्च पथ एवं अन्य प्रमुख सड़कों के किनारे ऐसे बेरोजगार हाथ गाड़ी सर्विसिंग का अपना धंधा शुरू किया है, जिसमें न आय प्रमाण पत्र का झंझट न जाति और शैक्षणिक योग्यता तथा बिक्री कर प्रमाण पत्र का लफड़ा। न निबंधन का टेंशन न किसी को घूस और पैरवी करने की जरूरत। बस थोड़ी सी पूंजी और खुद की मेहनत से संचालित इस धंधे से इनका पूरा परिवार आज खुशहाल है। लगभग दर्जन भर छोटे-मोटे सर्विस सेंटर बेरोजगारों द्वारा खोले जा चुके हैं। जिन्हें बढ़ती मोटरसाइकिलों एवं अन्य गाडि़यों की धुलाई एवं सफाई करने से कोई परहेज नहीं। इससे जहां उन्हें अच्छी मजदूरी मिली जाती है। वहीं न तो किसी का रोब सहना होता है न नौकरशाही। इस धंधे के मालिक वो खुद होते हैं। इस धंधे में जुड़े गोपालपुर लतरा नवटोलिया के अरुण जो राजमार्ग के किनारे मोटरसाइकिल धुलाई कर पांच बेटी, एक बेटा का भरण-पोषण कर रहे हैं। बताते हैं कि पहले वो गांव में खेती करते थे, पर उससे पेट भरना तो दूर महीनों खर्च में वो महाजन के बोझ तले दब जाते थे। बताते हैं कि दिन भर में लगभग 15 से 20 मोटरसाइकिल की धुलाई-सफाई कर परिवार का गुजारा चैन से चला रहे हैं। इनकी मजदूरी भी मात्र 20 रुपए हैं जो गाड़ी मालिक भी सहर्ष दे देते हैं। धंधे की लागत के संबंध में अरुण कुमार बताते हैं कि मोटर, पंप, इंजन खरीदने के अलावा बोरिंग कराने से लेकर पाईप व नोजल में लगभग 35 से 40 हजार की लागत आती है। इस धंधे में अरुण सिंह सरीखे सिकंदर सिंह, कुमोद मंडल, मुन्ना सिंह आदि दर्जनों लोगों का कहना है कि रोजगार तलाशने के लिए प्रदेश जाने और सरकारी योजनाओं के पीछे भागकर अपना समय गंवाने से अच्छा अपना यह रोजगार है। बता दें कि नवगछिया में गाड़ी सर्विसिंग का धंधा पूर्व में महज एक ही जगह एसपी कोठी के समीप हुआ करता था, जो मजदूरों के बाल बूते चलाया जाता था। पर मजदूरी बढ़ने के साथ वहां मजदूर घटते गए और स्थिति यह हुई कि सर्विस सेंटर बंद हो गया।

शुक्रवार, 25 दिसंबर 2009

पहाड़ का सीना काट निकाली जीने की राह

जमशेदपुर में कभी दूर-दूर तक बंजर जमीन और सख्त मिजाज पहाड़ ही नजर आता था। आज चारों तरफ हरियाली इठलाती दिखती है। यह चमत्कार किसी सरकारी योजना की बदौलत नहीं, धरती पुत्रों की मेहनत का प्रतिफल है। पटमदा प्रखंड में लायलम पंचायत के वनगोड़ा गांव के ग्रामीणों ने हाड़तोड़ मेहनत कर धरती मां का श्रृंगार किया है। इन्होंने पहाड़ का सीना काट खुद ही जीने की राह निकाली है। गांववालों के श्रमदान से बने तालाब की बदौलत वनगोड़ा समेत पांच गांवों की तकदीर बदल गई है। यहां के किसान इस तालाब के पानी से अपने खेतों को सींच सब्जी और धान पैदा कर रहेहैं। कभी बंजर पड़े रहने वाले खेत अब सोना उगल रहे हैं।

जमशेदपुर से लगभग 30 किलोमीटर दूर दलमा पहाड़ के बीच पटमदा प्रखंड के लायलम वनगोड़ा समेत भुइयांसिनान, मिजुर नाका, कोरता कोल, गोलखेरना व कई अन्य गांवों के लोग खेती के लिए भगवान भरोसे रहते थे। साल में अगर ठीक-ठाक पानी बरसा तो कुछ महीने के लिए दो जून के खाने का इंतजाम हो गया, वरना पेट पर हाथ रखकर सोना पड़ता था। भरपूर फसल न होने के कारण ग्रामीणों को मजदूरी करने के लिए कई-कई महीने तक गांव से दूर भी रहना पड़ता था। वर्ष 2007 में जन संगठन झारखंड मुक्ति वाहिनी के मदन मोहन, अरविंद अंजुम, दिलीप, दिलीप सोरेन, दीपक आदि ने खेती के लिए सिंचाई की आवश्यकता को समझा। इन लोगों ने ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह को श्रमदान से तालाब बनवाने के लिए न केवल प्रेरित किया, बल्कि इसके लिए आवश्यक आर्थिक संसाधन भी जुटाए। इसके बाद ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह की देखरेख में ग्रामीणों ने तालाब की खुदाई शुरू हुई। पहाड़ को काटना आसान काम नहीं था। लेकिन राम प्रसाद टुडू, रूपा टुडू, हाड़ी राम हांसदा, धनंजय सोरेन, गंधेश्वरी टुडू, चांदमुनी, सावंती, श्रीमती हांसदा, लखी राम, भजो हरि, मंगल, सुखराम, रबी लाल, सुखमुनी, फूलमुनी, सूरजमुनी, सुकुरमुनी, पिड़ाकी हेम्ब्रम, बेनाती, लुगु मुनी समेत तमाम ग्रामीणों ने एक साल तक हाड़तोड़ मेहनत के बाद चार-पांच फीट गहरा और 700 फीट की परिधि का गड्ढ़ा तैयार कर लिया। वनगोड़ा के ग्रामीण राम प्रसाद टुडू बताते हैं- लगभग 40 स्त्री-पुरुष रोज आठ से दस घंटे तक खुदाई करते थे। साल भर की मेहनत से तैयार हुए तालाब में वर्षा होने पर पानी भरा। अब वनगोड़ा समेत पांच गांवों के लोग इस तालाब के पानी से अपने खेतों में सिंचाई कर धान और सब्जी उगाते हैं। ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह कहते हैं-तालाब खुदाई के एक वर्ष बाद ही यहां की स्थिति बदल गई। अब वनगोड़ा, मिजुर नाका, भुइयां सिनान, कोरता कोल और गोलखेरना का कोई नवयुवक मजदूरी करने परदेश नहीं जाता। तालाब के पानी से धान और सब्जी पैदा कर गांव के लोग मजे में जीवन गुजार रहे हैं।